उदयपुर। सामाजिक सरोकारो के निर्वहन के लिए स्थापित भीलों का बेदला प्रतापपुरा स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में एपिड्यूरल कोल्ड एबसेस बीमारी का सफल ऑपरेशन किया गया।
संस्थान के डॉ. डी. पी. अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर निवासी 20 बर्षीय नानालाल दोनो पैरो की मांसपेशियों के सूख जाने के कारण पिछले आठ महीनों से चल नहीं पा रहा था। ना चल पाने के कारण नानालाल दिन-रात बिस्तर में ही गुजार रहा था। आयुर्वेद, होम्योपैथी इत्यादि का इलाज कराने के बाद भी नानालाल को हताशा ही हाथ लगी। जब परिजनो ने इसे पीएमसीएच में डॉ. कागजी को दिखाया तो जॉच करने पर यह पाया की टीबी बीमारी के चलते नानालाल के मेरूदण्ड में मवाद भर गई। जिसके दबाब के कारण उसके दोनों पांवों ने काम करना बन्द कर दिया जिसके चलते उसके पैरो की हालत लकवे जैसी को गई। नानालाल अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं ।
डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी ने बताया कि यह संक्रमण टी.बी.रोग की वजह से था। इलाज में कोताही की वजह से कमर की छह हड्डीयों में संक्रमण फैल गया था जिसे एपिड्यूरल कोल्ड एबसेस कहते हैं। लगभग चार घण्टे तक चले इस जटिल एवं जोखिम भरे ऑपरेशन को डॉ. सालेह मोहम्मद कागजी, डॉ. तरूण भटनागर, अजय चौधरी, बृजेश भारद्वाज एवं सुभाष की टीम ने अंजाम दिया।