वृद्ध के मुंह में कपड़ा ठूंस कर लूटने से दम घुटा
उदयपुर। बाठरड़ा खुर्द में 21 जून की रात को जैन दंपती से की लूट व दम घुटने से हुई वृद्ध की मौत के मामले में पड़ोसी ही मास्टर माइंड निकला। मौज शौक और विदेश जाने के सपने को पूरा करने इस लूट को अंजाम दिया था।
उदयपुर और खेरोदा थाना पुलिस ने गांव में ही अलग-अलग स्थानों पर दबिशें देकर राधेश्याम उर्फ राजू पुत्र उंकारलाल मेनारिया निवासी बाठरड़ा, श्यामसुंदर उर्फ राजेश पुत्र अर्जुनलाल मेनारिया निवासी वाना, मनोज पुत्र घनश्याम मेनारिया निवासी मेनार तथा प्रवीण पुत्र किशनलाल मेनारिया निवासी मावली डांगीयान को गिरफ्तार किया है। एसपी अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपी राधेश्याम उर्फ राजू दंपती का पड़ोसी है व वारदात का मास्टर माइंड भी। इसने लूट की घटना के दस दिन पहले भी दंपती के घर से एक लाख रुपए चोरी किए थे जिसकी सूचना परिजनों ने सोमवार को लिखवाई। आरोपियों ने दंपती से 2 लाख रुपए का जेवरात लूटे थे।
राजू जानता था घर के राज : एसपी लांबा ने बताया कि मृतक भंवरलाल (80) ने क्षेत्र में कई लोगों को ब्याज पर राशि दे रखी थी तथा घर में भी लाखों रुपए रखता था। इस राज को राधेश्याम उर्फ राजू जानता था। राजू ने प्रवीण, मनोज व राजेश के साथ मिलकर साजिश रचना शुरू की। उसने बताया कि लूट में कम से कम 10 लाख रुपए हाथ लग सकते हैं। इसी दौरान राजू को पता चला कि गांव में 21 जून को एक शादी की बिंदोली है। बैंड बाजों की आवाज में वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। 21 जून की शाम को तैयारी पूरी हो चुकी थी। चारों आरोपी भी बिंदोली में शामिल हुए और मौका पाकर वारदात करने पहुंचे। भंवरलाल के घर जाकर उन्होंने वृद्ध के साथ मारपीट की तथा मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। यह कपड़ा इतना अंदर तक ठूंसा था कि श्वािस नली अवरुद्ध हो गई। इसके चलते भंवरलाल की मौत हो गई। उसके बाद प्रवीण पैदल ही अपने घर चला गया तो अन्य आरोपियों को राजू ने उनके घर छोड़ा।
ऐसे आए पकड़ में : एसपी ने बताया कि क्षेत्र में सादी वर्दी धारी पुलिसकर्मियों को लगाया गया। क्षेत्रवासियों से पता चला कि स्थानीय बिंदोली में आसपास के लडक़े भी शामिल हुए, जो देर रात तक क्षेत्र में देखे गए। मौज शौक करने वाले युवाओं को पकड़ा गया। बिंदोली में शामिल अन्य गांव के प्रवीण, मनोज व राजेश को संदिग्ध माना गया। सबसे पहले प्रवीण की धरपकड़ की गई उसने पुलिस के सामने खुलासा कर दिया। उसके बाद पुलिस ने गांव में अलग-अलग स्थानों पर दबिशें देते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा।