उदयपुर। जन सहयोग के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ’’एक्शन उदयपुर कार्यक्रम’’ के तहत उदयपुर की बोहरा इण्डस्ट्रीज ने जनहितार्थ आयड़ पुलिया फव्वारा पार्क को संवारने का जिम्मा उठाया है। यह कार्य 25 जून से प्रारम्भ किया जाकर 3 दिवस तक चलेगा।
’एक्शन उदयपुर कार्यक्रम’ के जिला समन्वयक सुधीर दवे के अनुसार शहर में सुन्दरता एवं विकास हेतु जन सहभागिता से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के तहत बोहरा इण्डस्ट्रीज के स्वयंसेवकों द्वारा पार्क का रूप निखारा जा रहा है। बोहरा इण्डस्ट्रीज के स्वयंसेवकों द्वारा अपने स्तर पर पार्क के रंगरोगन किया जा रहा है। पार्क में लगी टाइल्स की सफाई एवं टूटी टाइल्स को बदल कर नई टाईल्स लगाई जा रही है। साथ ही पार्क के बाहर चारों तरफ मनोरम दृश्य देने वाले लम्बे पौधे सहित गमलो को लगाया जा रहा है। पार्क में बंद पडे फव्वारों को पुन: प्रारम्भ किया जाएगा। फव्वारों के लिये बने पानी के कुण्ड की सफाई कर नई टाइल्स लगाई जाएगी जिससे पानी की स्वच्छता तथा पार्क की खुबसूरती बनी रहे। इससे शहर के लोगों को मनमोहक वातावरण मिल सकेगा। पार्क मे लगी स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति का रंग रोगन भी किया जा रहा है। मूर्ति के नीचे संगमरमर से बने पिलर की सफाई कर पॉलिश की जाएगी। पार्क के चारों तरफ लगी लोहे की रेलिंग का विविध रंगों से सौन्दर्यकरण किया जा रहा है। रेलिंग के अन्दर की ओर चारों तरफ मनोहारी फूल देने वाले छोटे पौधों सहित गमलो को लगाया जाएगा जिससे पार्क की महता बनी रहे।