भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर बुकलेट विमोचन कार्यक्रम
उदयपुर। जिला प्रशासन एवं सामाजिक संगठनों द्वारा शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने एवं इसमें लगे लोगों के पुनर्वास चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नोडल संस्था गायत्री सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित ’भिक्षावृत्ति मुक्त उदयपुर- एक पहल‘ बुकलेट का विमोचन जिला कलक्टर आशुतोष ए. टी पेडणेकर ने किया।
उन्होंने कहा कि शहर को पूर्ण रूप से भिक्षावृति से मुक्त बनाने के लिए जागरूकता के साथ सतत प्रयासरत रहना होगा। अभियान के साथ शहर को सुन्दर एवं विकसित बनाने के लिए चलाए जा रहे ‘एक्शन उदयपुर‘ में भी अपना योगदान देकर शहर को और अधिक खुबसूरत बनाया जा सकता है। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं स्वयं सेवी संगठनों से कहा कि वे चेतक सर्कल के बाद शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल सुखाडिया सर्कल को भी याचक मुक्त करने के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मुक्त कराए गए याचकों के पुनर्वास के लिए वे प्रस्ताव बनाकर दे ताकि उन्हें आशियाने भी उपलब्ध कराये जा सके।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मान्धातासिंह राणावत ने गायत्री संस्थान एवं अभियान से जुडी अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं, कार्यकर्ताओं को आभार देते हुए एक्शन उदयपुर अन्तर्गत संचालित इस अभियान की आगामी कार्ययोजना की जानकारी दी। गायत्री सेवा संस्थान के संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि प्रशासन के मार्गदर्शन में चेतक चौराहे की तरह अन्य चौराहे एवं सार्वजनिक स्थानों पर भी जल्द ही याचकों को पूर्नवासित करने का प्रयास करते हुए इन स्थानों को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाया जाएगा।