वार्षिक अधिवेशन में बताया सर्वोत्तम कार्यकाल
उदयपुर। तेरापंथ युवक परिषद की गत 40 वर्षों की परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार भी शुक्रवार शाम तेरापंथ भवन में हुए 40 वें वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। आगामी वर्ष के लिए परिषद का अध्यक्ष अभिषेक पोखरना को मनोनीत किया गया।
निर्वाचन अधिकारी तेरापंथी सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि कार्यकारिणी में अजीत छाजेड़ मंत्री, दीपक सिंघवी एवं राजकुमार कच्छारा उपाध्यक्ष, प्रणव कोठारी एवं विनोद मांडोत (द्वितीय) सहमंत्री, विकास बोथरा संगठन मंत्री तथा सोहन मेहता कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। फत्तावत ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि परिषद का इस वर्ष सर्वोत्तम कार्यकाल रहा।
परिषद अध्यक्ष धीरेन्द्र मेहता ने बताया कि उनके कार्यकाल में गत वर्ष परिषद ने सैकड़ों प्रोजेक्ट हाथ में लेकर पूर्ण किए। इनमें विराट भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। परिषद की ओर से वार्षिक कैलेण्डर का प्रकाशन किया गया। साथ ही त्रिआयामी उद्देश्य सेवा, संस्कार और संगठन के तहत साधु संतों की मार्ग सेवा पर विशेष ध्यान दिया गया जिसके फलस्वरूप परिषद को सराहना भी मिली। तेरापंथी सभा के संयुक्त तत्वावधान में तेरापंथ भवन में निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। साथ ही दीपावली पर मिलावटी मिठाई से बचने के लिए सभा के साथ मिलकर 5000 किलो मिठाई का वितरण किया गया। इस वर्ष जनसम्पर्क के माध्यम से 30 नए सदस्य बनाए गए। फिलहाल परिषद की सदस्य संख्या 400 पार कर गई है।
अधिवेशन में मंगलाचरण रवि बोहरा ने किया वहीं विजय गीत राकेश चपलोत ने प्रस्तुत किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन विनोद मांडोत ने किया। गत साधारण सभा की कार्यवाही का वाचन एवं वार्षिक प्रतिवेदन मंत्री अभिषेक पोखरना ने प्रस्तुत किया। आय व्यय एवं स्थिति विवरण दीपक सिंघवी ने प्रस्तुत किया। परिषद का नया अंकेक्षक मुकेश बोहरा को नियुक्त किया गया।