डांगी समाज के थे हमलावर
दुष्क र्म के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से थे आक्रोशित
उदयपुर। कालबेलिया समुदाय के युवक द्वारा गत दिनों ऑटो में दुष्कर्म से लकड़वास गांव में डांगी समाज के उत्तेजित करीब पांच सौ ग्रामवासियों ने आज सुबह समुदाय के मकानों पर हमला कर दिया। वहां मकानों, बाइक व ट्रेक्टुर में आग लगा दी। हमलावर अपने समाज की युवती के साथ कालबेलिया समाज के चार लोगों द्वारा दुष्कर्म के मामले में पुलिस की फौरी कार्रवाई को लेकर नाराज थे। वारदात के बाद जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर एवं पुलिस महानिरीक्षक जीएन पुरोहित ने घटनास्थल का जायजा लिया।
जानकारी के अनुसार लकड़वास गांव में चार दिन पूर्व डांगी समाज की महिला के साथ कालबेलिया समाज के चार युवकों ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने हीरालाल और विजयनाथ नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। उधर समाज का आरोप है कि दो और लोगों की गिरफ्तारी में पुलिस ढील बरत रही है। इससे गुस्साोए डांगी समाज के पांच सौ लोग हथियारों से लैस होकर कालबेलिया बस्ती पहुंचे और हमला कर दिया। चार बाइक और एक ट्रेक्टर में आग लगा दी वहीं एक ट्रेक्टर साथ ले गए। घबराए कालबेलिया समाज के लोग बस्ती छोड़कर पहाड़ों में छुप गए। पुलिस के पहुंचने के बाद ये वापस बस्ती में लौटे और आपबीती सुनाई। एएसपी डॉ. राजेश भारद्वाज, डिप्टी गोवर्धनलाल, प्रतापनगर थानाधिकारी लाभूराम, हिरणमगरी थानाधिकारी वृद्धिचंद व गोवर्धन विलास थानाधिकारी नरपतसिंह आदि मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।
कालबेलिया समाज के लोगों का आरोप है कि जिस युवती के साथ दुष्कबर्म का आरोप लगाया गया है, वह युवती यहां की नहीं बड़ी सादड़ी की है। साथ ही उसने युवकों के साथ पहले बैठकर शराब पी और सहमति से संबंध बनाए। कालबेलिया समाज के लोगों का आरोप है कि उनकी बस्ती की तीन लड़कियां भी गायब हैं। मौके पर डांगी समाज के लोगों के छोड़ भागे करीब 50 वाहन प्रतापनगर थाने में जब्त कर पहुंचा दिए गए।