ग्रामीण सहभागिता विश्लेेषण कार्यशाला
उदयपुर। विद्या भवन सोसायटी कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्रामीण सहभागिता, विश्लेोषण की तकनीकी, सर्वे करने की प्रक्रिया एवं सम्बंधित टूल्स (तकनीक) पर जानकारी दी गई जिससे गांव की सही स्थिति व आंकडे़ प्राप्त कर जन सहभागिता से पूर्ण विकास हो सके।
कार्यशाला समन्वयक हेमराज भाटी ने बताया कि उद्घाटन विद्या भवन सोसायटी के अध्यक्ष, रियाज तहसीन ने किया तथा अध्यक्षता प्रो. अरूण चतुर्वेदी ने की। प्रशिक्षण में ग्रामीण सहभागिता विश्लेतषण विशेषज्ञ डॉ. शिवराज सिंह राजपूत, डॉ. हेमन्त मित्तल, डॉ. धृति सोलंकी द्वारा प्रतिभागियों को सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रषिक्षण प्रदान किया गया जिसके अन्तर्गत पीआरए की नजरी नक्षा, गांव भ्रमण, प्राथमिकता निर्धारण, ऋतु आधारित तकनीक, समय रेखा एवं समय प्रकृति, क्रॉस चेकिंग, वेल्थ रेंकिंग, चपाती डायग्राम आदि तकनीकों का इस्तेमाल करने के तरीके सिखाए गए। कार्यशाला को विद्या भवन पॉलिटेक्निक के प्राचार्य अनिल मेहता, वि.भ. कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण आयोजक आनन्द कुमार जोधा, डॉ. हकीमुद्दीन, सुधीर कुमावत, नितिन सनाढ्य, देवेन्द्र सिंह देवड़ा ने भी सम्बोधित किया।