उदयपुर। केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारें सत्ता के नशे में चूर जनता के खून पसीने से बनाई गई सार्वजनिक क्षेत्र की सम्पत्तियों को पूंजीपतियों को बेच आम जनता पर महंगाई का कहर ढा रही है, जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी, क्योंकि जिन्दा कौमें 5 साल इंतराज नहीं करती।
कुछ ऐसे ही विचार रोडवेज का निजीकरण करने, यात्री किराया बढ़ाने, श्रम कानूनों में बदलाव कर श्रमिक हितों के साथ कुठाराघात के विरोध में माकपा के राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत बस स्टैण्ड पर आयोजित सभा में माकपा जिला सचिव बी. एल. सिंघवी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश के बड़े पूंजीपतियों एवं कॉर्पोरेट घरानों ने मोदी एवं भाजपा को पिछले चुनाव में अरबों, खरबों रूपया दिया और अब वही पूंजीपति एवं कॉर्पोरेट सरकार से अपने पक्ष की नीतियां बना देश की सम्पत्ति को लूट रहे हैं और सरकारें मात्र दलाल का काम कर रही है।
पार्षद राजेश सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार ने रेल का किराया बढाया और वसुंधरा सरकार ने रोडवेज का किराया बढ़ जनता को सेंडविच के बीच की स्थिति में ला उस पर भारी कहर ढाया है। उन्होंने कहा कि सरकारें सार्वजनिक क्षेत्र को बदनाम कर निजीकरण को बढा़वा दे रही है, जिससे आम जनता को मिलने वाली राहतों को भी खत्म कर दिया जाएगा।
सीटू नेता मेाहनलाल खोखावत ने कहा कि वामपंथ की चाहे लोकसभा में सीटें कम हुई और राजस्थान विधानसभा में खाता भी नहीं खुला, लेकिन जनहित के मुद्दों पर लाल झण्डा हमेशा संघर्ष कर सरकारों के लिए चुनौती खड़ी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने चरित्र से ही विपक्ष की भूमिका अदा नहीं कर सकती, इसलिए वामपंथ पर देश के लोकतंत्र को बचाने की भी जिम्मेदारी है। सभा में के. आर. सिद्दीकी, गुमान सिंह राव, अख्त सिद्दीकी, मुनव्वर खान, चन्द्र किशोर वर्मा, इब्राहिम खेरादी, रंजीत सिंह, नूर खान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने ’’रोडवेज का निजीकरण रद्द करो, बढा यात्री किराया वापस लो, महंगाई पर रोक लगाओ, श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलाव रद्द करो, इंकलाब जिन्दाबाद‘‘ आदि नारे लगा बस स्टेण्ड पर सुबह 9.00 बजे से 9.30 बजे तक आवाजाही रोक दी। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारियों ने भी इस प्रदर्शन का साथ दिया। सभा के अंत में रोडवेज वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह चौधरी ने आभार व्यक्त किया।