गरीब, असहाय बच्चों की मदद
विजेता टीम को 51 हजार रुपए पुरस्कार
उदयपुर। गरीब और असहाय बच्चों की मदद के उद्देश्यर से शहर में पहली बार नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होगा। वी द पीपल्स बिल्डर और शालोम इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में 4 से 6 जुलाई तक शहर के षिकारबाडी मैदान पर फुट्टा नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-3 होगा।
आयोजक जिनू के सैम्युअल ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल कुल 16 टीमें भाग ले रही है, इसमें उडीसा, चैन्नई के अलावा राजस्थान के कई शहरों से टीमें हिस्सा लेंगी। डे-नाइट मैच का समय षाम 4 से रात 11 बजे तक रहेगा। प्रत्येक टीम 3 लीग मैच खेंलेगी तथा एक दिन में 9 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 20 वर्श से अधिक उम्र के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। आधे घंटे के एक मैच के दौरान 15-15 मिनट के दो हाफ होंगे। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराजसिंह मेवाड ने बताया कि उदयपुर की खेल प्रतिभाएं इस मंच के माध्यम से आगे बढेगी और नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन करेंगी। विजेता टीम को 51000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
ये रहेंगी टीमें : गत सीजन-2 की विजेता उदयपुर की इंटरनिटी एफसी टीम के साथ उडी़सा तथा चैन्नई जैसी टीमों का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके अलावा उदयपुर से पेसिफिक विष्वविद्यालय, हैटिक हिरोज, आरएफसी, रॉकवुड स्कूल, किडजी कासकेडर्स सहित कई अन्य टीमें भाग ले रही हैं। टीमों में आपसी मुकाबला डॉ पद्वति के अनुसार तय किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए इच्छुक टीमें रजिस्टेषन करा सकती है। दर्षकों के लिए मैदान में प्रवेष निःषुल्क रहेगा।
टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्यज : आयोजनकर्ता जिनु के सैम्युल ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उदृदेष्य गरीब और असहाय बच्चे, जिन्हें दिन में एक समय का भी भोजन नसीब नहीं होता, उनकी मदद करना है। टूर्नामेंट के जरिए जो भी राषि एकत्रित होगी, उसे सौहार्द चेरिटेबल टस्ट के माध्यम से निर्धन बच्चों को दिया जाएगा। इसके साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को टेलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। क्योंकि हम क्रिकेट जैसे खेल में तो दुनिया मंें सर्वश्रेश्ठ है लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप में भागीदारी नहीं निभा पाते। इसलिए हमारी कोषिष है कि इस खेल में भी दुनिया में हमारी पहचान बननी चाहिए।
बिना गोलकीपर के होंगी टीमें : मैच को रोमांचक बनाने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। इसमें सबसे खास बात है कि टीमें मैदान में बिना गोलकीपर के खेलेंगी। गोल वाले पाले मंे डी के अंदर गोल कीपर मौजूद नहीं रहेगा, बल्कि टीम का कोई भी खिलाडी डी मंे पहुंचकर गोल रोक सकेगा। इसके अलावा खिलाडी द्वारा डी के अंदर से किया जाने वाला गोल नहीं माना जाएगा। पेनाल्टी षूट आउट की स्थिति में डी के बाहर से खिलाडी को किक मारते हुए गोल करना होगा या फिर किक के बाद जमीन पर एक टप्पा खाने के बाद ही गोल माना जाएगा।
लेकसिटी में फुटबॉल एकेडमी : कार्यक्रम की मुख्य प्रायोजक कम्पनी वी द पीपल्स बिल्डर की ओर से लेकसिटी में फुटबॉल एकेडमी स्थापित करने की योजना है। कम्पनी के मार्टिन चार्ल्स फुटबॉल के बहुत बडे प्रषंसक हैं और वे उदयपुर की खेल प्रतिभाओं को फुटबॉल खेल के लिए एक मंच प्रदान करना चाहते हैं। शालोम इंटरप्राइजेज के सहयोग से मार्टिस चार्ल्स उदयपुर में फुटबॉल एकेडमी खोलना चाहते हैं ताकि शहर की प्रतिभाओं को मौका मिल सके।