विभिन्न रोटरी क्लबों के नए वर्ष की शुरूआत
उदयपुर। शहर के विभिन्न रोटरी क्लतबों के नए वर्ष की शुरूआत पर मंगलवार को शहर में विविध आयोजन हुए। कहीं डॉक्टर्स डे पर डॉक्टरों का सम्मान किया गया तो कहीं रक्तदान किया गया। कहीं भूखों को भोजन कराया गया तो कहीं चद्दरें व छत के पंखें भेंट किए गए।
रोटरी क्लब उदय ने आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर जीबीएच अमेरीकन एवं महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के 51 चिकित्सक को सम्मानित किया। क्लब अध्यक्ष डॉ. रितू वैष्णव ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा समाज में दिये जा रहे अहम योगदान को लेकर आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश गोयल, डॉ. लाखन पोसवाल, डॅा. आर. एल. सुमन, डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॅा.असित मित्तल, डॉ. कपिल भार्गव, डॅा. चन्द्रा माथुर, डॉ. राजरानी शर्मा, डॉ. सुनीता माहेश्वरी सहित 21 तथा जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के डॉ. वल्लभ पारीक,डॅा. कोठारी, डॅा. गुप्ता सहित 31 चिकित्सकों को उपारना ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। डॉक्टर्स डे के साथ ही चार्टर्ड अकान्टेन्ट डे के अवसर पर चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट निर्मल सिंघवी सहित 5 चार्र्टर्ड अकान्टेन्ट को सम्मानित किया।
पंखे व चद्दरे भेंट : डॅाक्टर्स डे पर आज रोटरी क्लब एलिट ने वेदान्ता कार्डियोलोजी हॉस्पिटल में दो छत के पंखे व मरीजों के लिए चद्दरें भेंट की। डॉ. कपिल भार्गव ने कहा कि क्लब को गांवों में जाकर वहां के मरीजों को चिह्नित कर महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय लाना चाहिये ताकि उन्हें सरकारी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। क्लब अध्यक्ष पुनीत सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर सचिव बसंत सागर, प्रदीप गुप्ता, निधि सक्सेना, अरूण लाहोटी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
रक्तदान से शुरूआत : रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज मल्लातलाई स्थित सेवा भारती हॉस्पीटल में नये सत्र की शुरूआत रक्तदान शिविर लगाकर की। इस अवसर पर जरूरतमंदो के लिए 21 यूनिट रक्तदान किया गया। क्लब अध्यक्ष डॅा. बी. एल. सिरोया ने बताया कि दीपक मेहता, सुनील जैन, मनोज वर्मा, प्रहलाद मंत्री, सुभाष सिंघवी, उमेश नागौरी सहित 21 जनेां ने रक्तदान किया तथा 42 जनों ने खून की जांच कराई। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी, सचिव डॅा. नरेन्द्र धींग, बी. एल. मेहता, सुरेन्द्रो जैन, सज्जन सेठ, नक्षत्र तलेसरा, पुष्पा सेठ, शांता सिरोया सहित सेवा भारती हॉस्पीटल का स्टॉफ उपस्थित था।
याचकों को कराया भोजन : रोटरी क्लब मेवाड़ ने आज रोटरी अन्तराष्ट्रीय द्वारा मनाये जाने वाले अन्नपूर्णा दिवस पर आज शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने की ओर अग्रसर होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर सडक़ पर बैठ कर भीख मांगने वाले याचकों को न केवल भोजन कराया वरन् भिक्षावृत्ति त्यागकर स्वावलम्बी बनने की प्रेरणा भी दी। इससे पूर्व होटल एम्बियंस में आयोजित संगोष्ठी में क्लब संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने के प्रयासों में क्लब द्वारा पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अनिल मेहता ने बताया कि भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाने का स्लोगन देकर क्लब सदस्यों को संकल्प कराया। क्लब सचिव चेतन प्रकाश जैन ने बताया कि क्लब प्रशासनिक निदेशक फारूख कुरैशी के नेतृत्व में क्लब की महिला सदस्यों द्वारा खाने के बनाये गये 200 पैकेट व मिठाई का सवीना कच्ची बस्ती,ओड़ बस्ती,टेम्पो स्टेण्ड, बाबा मगरी आदि स्थानों पर क्लब सदस्यों ने जाकर वितरण किया। इस अवसर परडॅा. स्नेहदीप भावासार,योगेश पगारिया,मुकेश चौधरी राहुल हरण, दिनमय चौधरी, डॅा. अरूण बापना, पंकज भानावत सहित क्लब की महिला सदस्यों ने सहयोग दिया।