उदयपुर। हर दीन-हीन और जरूरतमन्द को निशुल्क इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से स्थापित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में कान में रक्त धमनियों की गांठ (एंजियो फाईब्रोमा) का सफल ऑपरेशन किया गया।
संस्थान के डॉ. डी. पी. अग्रवाल ने बताया कि वल्लभनगर तहसील के सच्चर गांव निवासी 52 वर्षीय दानीबाई कान में रक्त धमनियों की गांठ के चलते दस सालो से परेशान थी। इस वजह से उसे कान से रक्तस्त्राव एवं ना सुनाई देने के तकलीफ थी। इसके चलते उसने कान के दो बार ऑपरेशन भी कराए लेकिन उसे कोई आराम नहीं मिला। जब इसके घर वालों ने इसे पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल मे डॉ. पी. सी. जैन को दिखाया तो जांच करने पर रक्त धमनियों की गांठ (ऐन्जीयो फाईब्रोमा) पाई गई जिसका की तुरन्त इलाज जरूरी था नहीं तो यह गांठ कैंसर में भी बदल सकती है जिसके चलते मरीज का ऑपरेशन करना जरूरी था। लगभग चार घण्टे तक चले ऐन्जीयो फाईब्रोमा के जटिल एवं जोखिम भरे ऑपरेशन को अंजाम दिया ईएनटी सर्जन डॉ. पी. सी. जैन, डॉ. आर. के. सिंह, डॉ. राजेन्द्र गोरवडा, डॉ. मनीष त्यागी, अजय चौधरी एवं प्रदीप की टीम ने। डॉ. जैन ने बताया कि इस तरह कान में रक्त धमनियों की गांठ (ऐन्जीयो फाईब्रोमा) का मामला लाखों में कोई आता हैं। विश्वत लिट्रेचर में ऐसे मामले बहुत कम हैं। प्रिसिंपल एवं नियत्रंक डॉ. एस. एस. सुराणा ने बताया कि इस तरह की साइट पर बायोप्सी रिपोर्ट करना एक सुखद अनुभव हैं।