उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि वे अल्पसंख्यकों को देश की मुख्यधारा से जोडऩे हेत विशेष योजना बनाएं। सोसायटी के सदर डॉ. खलील अगवानी एवं सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम उक्त पत्र आज जिला कलक्टेर आशुतोष पेडणेकर को सौंपा।
डॅा. अगवानी ने बताया कि पत्र में अल्पसंख्यकों के उत्थान एवं उनकी समस्याओं के बारे में बताया गया है। उन्होनें शहरवासियों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा कि आगामी चौथे सामूहिक सम्मेलन की घोषणा सरकारी सहायता चेक वितरण के साथ की जाएगी। सोसायटी की बैठक में विशेष रूप से 11 लड़कियों का निशुल्क निकाह करवानें का प्रस्ताव रखा गया है।
संरक्षक गुलाम अब्बास हामी ने बताया कि सेासायटी सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करती रहेगी ताकि अल्पसंख्यकों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। साथ ही तालिम दीन दुनियावी हासिल करना, रोजगार दिलानें के लिए कार्य करती रहेगी। प्राचार्या फराह शेख ने बताया कि दुल्हनों के लिए विशेष प्रशिक्षण और महिला उद्योग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुर्गीपालन, बकरीपालन, अगरबत्ती बनाना, सिलाई आदि का प्रशिक्षण व सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। बैठक में अल्हाज सलीम मोहम्मद अगवानी, मुस्तफा रज़ा, अकीलुद्दीन सक्का, शाजिद हुसैन, सलीम रज़ा आदि उपस्थित थे।