उदयपुर। युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जे. पी. निमावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दामों में भारी वृद्धि करने पर शहर के पेट्रोल पम्पों पर जाकर विरोध करते हुए जनता को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बढती हुई महंगाई को लेकर विरोध स्वरूप स्वागत, अभिनंदन किया।
साथ ही जनता को बताया कि किस तरह भाजपा सरकार देश में अच्छे दिन लाना चाहती है। महंगाई बढाने का यह सिलसिला थमा नहीं तो आम आदमी का रोटी खाना मुश्किल हो जायेगा। भाजपा सरकार सतता में आने से पहले गरीबों पर और महंगाई पर बहुत बडी बडी बाते कर भाषणों के माध्यम से इमोशनल ब्लेकमैल कर जनता से वोट हथिया लिये, लेकिन जब सरकार बनी तो अरविन्द केजरीवाल और नरेन्द्र मोदी से सरकार चलाने को लेकर कई समानतायें पाई गई। देश में महंगाई का भारी विरोध है। इसके चलते आज उदयपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पार्षद मोहम्मद अयूब, राजेश चन्देरिया, वैभव, ललित चौहान, विजय चंदेल सहित कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।