आगामी आदेशों तक निगम ने लगाई रोक
उदयपुर। जनता एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर नगर निगम ने वर्षा ऋतु एवं राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रिलायन्स जीयो इन्फोकोम लि. को जारी समस्त प्रकार की रोड़ कटिंग की स्वीकृति अग्रिम आदेश तक रोक दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रिलायन्स जीयो इन्फ्रोकॉम. लि. को शहर में केबल बिछाने के तहत नगर निगम द्वारा पूर्व में सशर्त रोड़ कटिंग की अनुमति दी गई थी लेकिन रिलायन्स जीयो इन्फोकोम लि द्वारा शर्तों की अनुपालना नहीं कर शहर में सड़कों के बीच ताबड़तोड़ खुदाई की जा रही है जिससे आम जनता परेशान है। निगम आयुक्त ने कंपनी को लिखे पत्र में में अब तक की गई रोड़कटिंग को दो दिन में दुरस्त करने को कहा है। इस दौरान शहर में यदि कोई रोड़ कटिंग की जाती है तो प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। महापौर रजनी डांगी ने आमजन से अपील की कि रिलायन्स कम्पनी द्वारा निगम के अधिकार क्षेत्र में यदि रिलायन्स जीयो इन्फोकोम लि. द्वारा रोक के बावजूद कटिंग की जाती है तो जनता उस कार्य को रुकवाकर निगम को सूचित करे ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।