तीन हजार श्रावक-श्राविकाएं होगी साथ में
चातुर्मास के दौरान होंगे विविध धार्मिक आयोजन
उदयपुर। श्रमण संघीय महामंत्री एंव मेवाड़ गौरव सोभाग्य मुनि म.सा.ससंघ का भव्य प्रवेश सोमवार 7 जुलाई को पंचायती नोहरे में होगा। चातुर्मास के दौरान श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की ओर से मुनि सौभाग्य म.सा. की निश्रा में विविध धार्मिक आयोजन किये जाएंगे।
श्रावक संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र डांगी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सोभाग्य मुनि म.सा. अपने ससंघ महाश्रमण प्रवर्तक मदन मुनि, उप प्रवर्तक निर्मल मुनि, विकसित मुनि, कोमल मुनि, संयम मुनि, मुक्तानंदन मुनि एवं नवदीक्षित संभव मुनि के साथ सुबह 8 बजे शास्त्री सर्किल स्थित श्री तारक जैन गुरू ग्रन्थालय से कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, धानमण्डी, हॉस्पीटल रोड़, मार्शल चौराहा, मुखर्जी चौक होते हुए पंचायती नोहरे में पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सौभाग्य मुनि की इच्छानुसार पहली बार शहर में दो-चार को छोडक़र किसी प्रकार के स्वागत द्वार और न हीं किसी प्रकार के होर्डिंग्स लगाये जाऐंगे। बीच राह में श्रावक-श्राविकाओं के लिए श्रद्धालुओं द्वारा पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रवेश पर समाजजन के सभी प्रतिष्ठान 12 बजे तक बन्द रहेंगे। नौकरीपेशा श्रावक-श्राविकाएं आधे दिन का अवकाश लेकर प्रवेश कार्यक्रम में भाग लेंगे।
श्रावक संघ के मंत्री हिम्मत बड़ाला ने बताया कि शोभायात्रा के आगे जैन ध्वज एवं चिन्ह से सजी एस्कोर्ट जीप, पीछे श्री वर्धमान स्थानकवासी युवक परिषद के सदस्य, शहर के विभिन्न उपनगरों बडग़ांव बेदला, फतहपुरा, अहिंसापुरी, न्यू फतहपुरा, महाप्रज्ञ विहार, मॉर्डन कॉम्पलेक्स, भुवाणा, न्यू भुपालपुरा, अशोकनगर, भूपालपुरा, आनन्दनगर, विश्वविद्यालय मार्ग, आयड़ सुन्दरवास हिरण गमरी से. 3, 4, 5, 6, 11, गोवर्धन विलास, मोगरावाड़ी, सर्वऋतु विलास अम्बामाता, दूधिया गणेशजी एवं देश के विभिन्न कोनों से से आए 3000 से अधिक धवल वस्त्र श्रावक एवं लाल चुन्दड़ में श्राविकाएं तथा बालक-बालिकाएं, विभिन्न संघों के पदाधिकारी, श्राविका संघ की महिलाएं एवं विभिन्न मडंलों के पदाधिकारी तीन-तीन की कतार में नारे लगाते हुए चलेंगे।
श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि ने बताया कि चातुर्मास के दौरान स्वाध्याय शिविर, बाल संस्कार शिविर, महिला सशक्तिकरण अधिवेशन, प्रान्तीय युवा सम्मेलन, महापुरुषों की जन्म एवं दीक्षा जयन्ती तथा वरिष्ठजन सम्मान समारोह सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जाऐंगे। चातुर्मास का मुख्य ध्येय युवाओं को धर्म एवं समाज से जोडऩे पर रहेगा। पत्रकार वार्ता में औंकारसिंह सिरोया, महेन्द्र तलेसरा, मानसिंह रांका, अम्बालाल नवलखा, गणेशलाल गोखरू, शिवानी सिंघवी, आशा कोठारी, नीता छाजेड़, नरेन्द्र सेठिया, दिनेश सेठिया, नरेन्द्र डांगी, रमेश खोखावत और उदयलाल भूतालिया आदि मौजूद थे।