विवाह समारोह में शिरकत कर वापस रवाना
उदयपुर। गुजरात की मुख्यमंत्री आनन्दी बेन पटेल पदभार ग्रहण करने के पश्चात् पहली बार शनिवार शाम 7.30 बजे डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंची जहां जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता कुन्तीलाल जैन, महापौर रजनी डांगी, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, मावली विधायक दलीचंद डांगी, नानालाल बया, गजपालसिंह राठौड़, मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल आदि ने पुष्प गुच्छ भेंटकर माला पहना स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत आनन्दी बेन ने हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मेवाड़ की पुण्य धरा भक्ति और शक्ति की नगरी में आकर स्वरयं को धन्य मानती हूं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से राजस्थान और गुजरात में काफी समानता है। गुजरात व राजस्थान में पर्यटन विकास की काफी संभावना है। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में राजस्थानियों का बहुत बड़ा योगदान है। हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री सीधे उदयविलास पहुंची जहां सुजलोन पॉवर एनर्जी के चेयरमैन तुलसी क्रान्ति के पुत्र प्रणव क्रान्ति के विवाह समारोह में भाग लेकर मुख्यमंत्री पुनः डबोक हवाई अड्डे पहुंच गांधी नगर प्रस्थान कर गईं।