उदयपुर। और आखिर लम्बे इंतजार के बाद खण्ड वृष्टि के रूप में बारिश झीलों की नगरी में राहत की बूंदों के रूप में बरसी। पहले हिरणमगरी सेक्टर 14, गोवर्धन विलास, फिर उदियापोल, फिर सूरजपोल में रह रहकर बारिश हुई।
भले ही शहरवासियों को बारिश का मजा नहीं आया लेकिन राहत जरूर महसूस हुई। शाम ढले हल्की बारिश के बाद उमस हो गई जिससे चिपचिपापन महसूस हुआ। आसपास के इलाकों में अच्छीी बारिश हुई। हालांकि दोपहर बाद से बादल छाए रहे लेकिन बारिश देर शाम जाकर हुई।