रोटरी क्लब एलिट की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने रोटरी बजाज भवन में शपथ ली। कार्यकारिणी को पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलाई जबकि समारोह के मुख्य अतिथि प्रान्तपाल मनोनीत रमेश चौधरी व विशिष्ट अतिथि सहायक प्रान्तपाल डॅा. निर्मल कुणावत थे।
निर्मल सिंघवी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष पुनीत सक्सेना, सचिव बसंत सागर, निवर्तमान अध्यक्ष प्रदाप गुप्ता , अध्यक्ष निर्वाचित मनीष गलुण्डिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण लाहोटी, उपाध्यक्ष प्रशांत दोशी, कोषाध्यक्ष मनोज मुर्डिया, वरिष्ठ संयुक्त सचिव सुनील वस्तावत, संयुक्त सचिव अंकित जैन, मेम्बरशिप कमेटी के निदेशक यशवंत मण्डावरा, पब्लिक रिलेशन कमेटी के निदेशक आशीष चोर्डिया, क्लब सर्विस निदेशक रमेश मेहता, क्लब एडमिनिस्ट्रेशन कमेटी के निदेशक आशीष छाबड़ा, टीआरई निदेशक परमेश्वर अग्रवाल, क्लब ट्रेनर दिलीपसिंह, सार्जेन्ट एट आम्र्स प्रशांत शर्मा, चेयरमेन ग्रीटिंग कमेटी रमेश मोदी, डायरेक्टर इन्टरनेयानल आनन्द दमानी, क्लब सलाहकार निधि स्क्सेना, संरक्षक आर.के.सिंह व सुधीर दुगड़ को शपथ दिलाई।
सिंघवी ने कहा कि क्लबों को रोटरी फाउण्डेशन की ग्लोबल ग्रान्ट का अधिकाधिक लाभ लेना चाहिये जिसमें रोटरी फाउण्डेशन एक करोड़ 20 लाख रुपए तक सहायता देता है। मुख्य अतिथि रमेश चौधरी ने कहा कि क्लब को सदस्यता वृद्धि पर ध्यान देना चाहिये क्योंकि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक सी. के. हुआंग ने इस वर्ष सभी रोटरी क्लबों को सदस्यों की संख्या 13 लाख पहुंचाने का लक्ष्य दिया है। सहायक प्रांतपाल डॅा. निर्मल कुणावत ने कहा कि क्लब को इस वर्ष इस प्रकार के प्रोजेक्ट को हाथ में लेना चाहियें जिनसे पीडि़तों को अधिकाधिक लाभ हो। परमेश्वर धर्मावत ने इस वर्ष की रोटरी की थीम लाइट अप रोटरी पर प्रकाश डाला।
समारोह में तीन नये सदस्यों कमलेश व साधना तलेसरा तथा डॉ. नीरज माथुर को शपथ दिलाई गई। भार्गव मिस्त्री ने सरोद तो नीरज मिस्त्री ने तबले पर राग प्रस्तुत कर समारोह की शुरूआत की। प्रदीप गुप्ता ने स्वागत उदबोधन दिया। सचिव बसंत सागर ने धन्यवाद दिया। संचालन प्रियंका चेार्डिया व रमेश मोदी ने किया। समारोह में विभिन्न रोटरी क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे।