गंगोदभव कुण्ड से निकलकर महाकाल पहुंचेगी कावड़ यात्रा
उदयपुर। भगवान महाकालेश्वर मंदिर के 8 अगस्त को होने वाले पाटोत्सव पर गंगोदभव कुण्ड से निकलने वाली कावड़ यात्रा के लिए इस बार शहर के विभिन्न हिस्सों में पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रवार व्यक्तियों को पंजीयन के लिए नियुक्त किया गया है।
रविवार सुबह महाकाल मंदिर परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। मुख्य अतिथि मंदिर ट्रस्टम के अध्यरक्ष तेजसिंह सरुपरिया थे। अध्य क्षता के. के. शर्मा ने की। विशिष्ट् अतिथि एडवोकेट चन्द्राशेखर दाधीच थे। कावड़ यात्रा समिति के संयोजक जयप्रकाश निमावत ने बताया कि 8 अगस्त को निकलने वाली कावड़ यात्रा की व्यवस्था के लिए पश्चिमी क्षेत्र के रोशनलाल तिवारी, यशवन्त जोशी, बंशीलाल औदिच्य, पूर्वी दिशा में यशवन्त पालीवाल, प्रेमसिंह रावत, मोहनलाल साहू, यशवन्त पुजारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास समिति आयड़ के अध्यक्ष अम्बालाल दाहिमा को मध्य क्षेत्र के साथ भंवरलाल चौधरी, गणेशलाल चौधरी, अशोक परिहार व महेशचन्द्र नागदा, मोहनलाल सुथार व भंवरलाल भावसार को जिम्मेदारी सौंपी गई। शहर के सभी देवालयों में सम्पर्क करने हेतु अर्चना शर्मा, चन्द्रकान्ता मेनारिया को जिम्मेदारी सौपी गई है। प्रचार प्रसार हेतु देवकिशन रामानुज, राजेश चन्देरिया, रवि पहाडिया, निखिल बन्नावत, वैभव श्रोत्रिय को जिम्मेदारी सौपी गई है।