अहमदाबाद विस्तार के लिए मांगी राशि, पूजा एक्सप्रेस को दें विस्तार उदयपुर तक
उदयपुर। सांसद अर्जुनलाल मीणा सहित संभाग के अन्यए सांसद सी. पी. जोशी, सुभाष बहेड़िया, हरिओम सिंह राठौड़ और मानशंकर निनामा ने केन्द्रीय रेल मंत्री डी. वी. सदानंद गौडा़ से नई दिल्लीस में भेंट कर रेल सुविधाओं से जुड़ी़ मांगों का ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पूजा एक्सप्रेस (जम्मू-अजमेर-जम्मूतवी) का चित्तौड़गढ़ होते हुए उदयपुर तक विस्तार, उदयपुर-बांद्रा को प्रतिदिन करने, उदयपुर-बांद्रा का निम्बाहेडा़ में स्टोपेज, फतहनगर में आरओबी स्वीकृत करवाने, चित्तौड़गढ़ में कन्टेनर डिपो स्वीकृत करवाने, चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलगाडियों के रखरखाव करने की व्यवस्था की स्वीकृति, प्रतापगढ़ से रतलाम वाया बासवाड़ा नई रेल लाइन का सर्वे, उदयपुर से वाया डूंगरपुर- हिम्मतनगर अहमदाबाद तक के लिए एकमुश्त बजट राशि का प्रावधान कराने तथा भीलवाड़ा से हल्दीघाटी वाया राजसमंद गंगापुर, कारोई होते हुए हल्दीघाटी तक नई रेल लाइन का सर्वे कराने की मांग की गई।