उदयपुर। एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के अन्तर्गत जन सहयोग से जिला प्रशासन के द्वारा शहर को खुबसूरत एवं विकसित बनाने के तहत विभिन्न समाजों के संगठन आगे आ रहे हैं। सचखण्ड दरबार गुरूद्वारा कमेटी के लोगों द्वारा रोबिन सिंह के नेतृत्व में सिख कालोनी रोड स्थित चौराहे के मध्य आकर्षक ट्रैफिक पुलिस स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा।
ट्रैफिक स्टैण्ड पर ग्रेनाइट के पत्थर लगाए जाएंगे। साथ ही स्टैण्ड के चारों तरफ रंग-बिरंगे फूल देने वाले विभिन्न जाति के पौधो के गमले भी लगाए जाएगे। जिससे चौराहे का व्यवस्थित नजारा एवं यातायात की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक से सरस पार्लर तक की दीवार पर रंगरोगन कर चित्रकारी कमेटी के स्वयंसेवकों द्वारा की जाएगी। विभिन्न प्रेरणा देने वाले विषयों पर चित्रकारी की जाएगी। आगामी दिनों में इसी प्रकार के प्रोजेक्ट अन्य समाज व संस्थाओं को लेने हेतु आगे आने के लिए आग्रह किया जिससे शहर को खुबसूरत तथा विकसित बनाने हेतु लोग प्रेरित हो सके। अब तक शहरवासियों द्वारा एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक पार्क, सुविधाघर, पोस्टर हटाना, दीवारों का रंगरोगन करना, चौराहों को सजाना एवं पौधारोपण करना आदि अनेक कार्य आमजन के सहयोग से पूरे हुए है।