उदयपुर। फॉक्सवैगन की नई कार पोलो गुरुवार को मादड़ी इंस्ट्रीयल एरिया स्थित राजेश मोटर्स पर जोनल मैनेजर महेश काले एवं राजेश मोटर्स के निदेशक राहुल शाह ने लांच की।
शाह ने बताया कि 1.2 लीटर एमपीआई, 1.2 लिटर टीएसआई और नए 1.5 लीटर टीडीआई इंजन में उपलब्ध होगी। उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली नई पोलो जीटी टीएसआई और नई पोलो जीटी टीडीआई भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। नई क्रॉस पोलो भी नई पोलो शृंखला का हिस्सा है। इसकी एक्स शोरूम (उदयपुर) कीमत पेट्रोल वर्जन 5.13 लाख रूपये से लेकर रूपये 6.23 लाख तक होगी और एक्स शोरूम (जयपुर) कीमत डीजल वर्जन जयपुर कीमत 6.43 लाख रुपए से रुपए 7.56 लाख तक होगी।
जोनल मैनेजर काले ने बताया कि फॉक्सवैगन, यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने स्टाइलिश, तकनीकी रूप से उन्नत, आकर्षक नयी पोलो की पेशकश की है। यह भारत में अपने सेगमेंट में एकमात्र प्रीमियम हैचबैक है, जिसे ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 4-स्टार एनसीएपी सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। नयी पोलो श्रृंखला तीन-सिलेंडर 1.2 लिटर एमपीआइ, चार-सिलेंडर टर्बोचाज्र्ड 1.2 लिटर टीएसआइ और नये चार सिलेंडर 1.5 लिटर टीडीआइ इंजन में उपलब्ध होगी।
उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली नई पोलो जीटी टीएसआई और पोलो जीटी टीडीआई तथा नई क्रॉस पोलो भी नई पोलो शृंखला का हिस्सा है। नई पोलो जीटी टीएसआई और जीटी टीडीआई असाधारण ड्राइविंग अनुभव गत्यात्मकता, पॉवर डिलीवरी और हैंडलिंग कौशल प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त पोलो जीटी टीएसआई अपने सेगमेंट में एकमात्र हैचबैक है जिसमें उन्नत, हाईटेक, 7-स्पीड ड्यूल क्लच डीएसजी ट्रांसमिशन की खूबियां हैं।
नयी फॉक्सवैगन पोलो 1.5 टीडीआई में एकदम नया 1.5 लिटर चार-सिलेंडर टर्बोडीजल इंजन ईंधन दक्षता से समझौता किये बगैर ताकत एवं प्रदर्शन का शानदार संयोजन पेश करता है। नई पोलो में लगाया गया 1.5 टीडीआइ इंजन 90 पीएस और 230 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। पोलो जीटी टीडीआइ में इंजन का पॉवर आउटपुट 105 पीएस तक जाता है जबकि यह 230 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। पोलो 1.5 टीडीआइ के लिए एआरएआइ प्रमाणित है। 14 केपीएल और पोलो जीटी टीडीआई के लिए 19.91 केपीएल पर, नये 1.5 लिटर टीडीआई इंजन की ईंधन दक्षता इसकी पॉवर डिलीवरी की ही तरह प्रभावशाली है।
नई पोलो की डिजाइन और स्टाइलिंग में हुये बदलावों में नयी फ्रंट ग्रिल, एकीकृत फॉग लैम्प्स के साथ नया फ्रंट बम्पर, नए हैंडलैम्प्स, एकीकृत लाइसेंस-प्लेट कॅरियर और रिफ्लेक्टर्स के साथ नया रियर बम्पर, नये व्हील कवर और नये हाइलाइन वर्जन में नई 15 इंच के एलॉय व्हील्स शामिल हैं। कार की अंदरूनी साज-सज्जा को पुनर्निर्मित किया गया है और इसमें सीट के साजो-सामान के लिये नई फैब्रिक्स, पहले से अधिक स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और सिल्वरपेंट युक्त सेंटर कंसोल शामिल है। नयी पोलो के सभी वर्जन्स में एक मानक उपकरण के रूप में एयरबैग्स को लगाया गया है।