वन विभाग की जमीन पर कर दिया स्कूल का शिलान्यास
उदयपुर। झामरकोटड़ा क्षेत्र के खेराखेत गांव में पूर्व विधायक सज्जन कटारा के वोट बटोरने के लिए जनता से धोखाधड़ी करने का खुलासा हुआ है। कटारा ने विधानसभा-2013 में चुनाव की आचार संहिता से पांच दिन पूर्व गांव के लोगों को स्कूल भवन जल्द बनाने का भरोसा दिलाते हुए वन विभाग की जमीन पर शिलान्यास कर दिया, लेकिन वन विभाग ने उक्त जमीन पर स्कूल भवन निर्माण के लिए अब तक स्वीकृति नहीं दी।
इस कारण भवन का शिलापट्ट अकेला पड़ा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। ऐसे में यह स्कूल गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित शिव मंदिर की चबूतरी पर चल रहा है। इस स्कूल में 40 बच्चे हैं, जिन्हें दो शिक्षक पढ़ाते हैं। उदयपुर से 20 किमी दूर खेराखेत गांव में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान तत्कालीन विधायक कटारा ने जनता से वादा किया था कि बच्चों को जल्द ही स्कूल की छत नसीब होगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका, क्योंकि चुनाव हारने के बाद कटारा ने इस कार्य का फॉलोअप तो दूर, वहां जाकर देखना तक मुनासिब नहीं समझा। बच्चे आज भी खुले आसमान के नीचे मंदिर की चबूतरी पर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
इन्होंने कहा
जिला शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र जैन ने कहा कि जमीन वन विभाग की है। वन विभाग से एनओसी की कार्रवाई चल रही है। शिलान्यास की बात मेरी जानकारी में नहीं है।
स्कूील के प्रधानाध्याउपक किशनदास वैष्णाव नेकहा कि ऊपर आसमान और नीचे जमीन है। इसके अलावा स्कूल के पास कोई भी जगह नहीं है। बारिश के दिनों में चबूतरे व उसके आसपास पानी जमा होने के कारण बच्चों को पढ़ाई कराना संभव नहीं है। चबूतरे से दस फीट ऊपर ही हाइटेंशन लाइन गुजर रही है जो कभी भी खतरे का कारण बन सकती है।