सोने के जेवर और नकदी लेकर फरार
उदयपुर। शहर के नाई थानांतर्गत रामपुरा चौराहे पर दो युवकों के साथ एक बालक और एक किशोरी विवाहिता के घर जाकर उसे मुसीबत आने का झांसा देकर उसके जेवरात व नकदी की ठगी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार चौराहे पर रहने वाली विजयलक्ष्मीर पत्नी कालूसिंह अपने घर अकेली थी। दोपहर 11 बजे करीब दो पुरुष, एक किशोर और एक किशोरी मांगने आए। उसके घर बहुत बड़ी मुसीबत आने का डर दिखाया जिस पर विवाहिता और घबरा गई। दोनों पुरुषों ने इस मुसीबत को दूर करने का झांसा दिया। विवाहिता के तरीका पूछने पर उन्हों ने घर से सभी जेवर लाने को कहा। उसके घर में कुछ भी नहीं होने की बात कहने पर एक थाली व कटोरी मंगवाई। सामान लाने के बाद विवाहिता से गले में पहना सोने का मंगलसूत्र, कान के झुमके और 1100 रुपए देने को कहा। विवाहिता ने सभी निकालकर दे दिए। इसके बाद इन जेवरों और नकदी को टोना-टोटका कर एक पुडि़या में बांध दिया और उससे चावल लाने को कहा। वह चावल लेने गई तब तक उन्हों ने पुडि़या बदल दी। फिर जाते समय उसे कहा कि इस पुडि़या को उनके जाने के दो घंटे बाद खोलना। चारों ऑटो में सवार होकर निकल गए। विवाहिता ने शक होने पर आधे घंटे बाद पुडि़या को खोला तो सब गायब पाकर उसके होश उड़ गए। पहले पति को बुलाया और फिर अपने स्त र पर तलाश किया। फिर पुलिस को सूचना दी जिस पर अम्बातमाता थानाधिकारी जितेन्द्रस आंचलिया मय जाब्ताफ पहुंचे और हुलिया पूछकर नाकाबंदी करवाई। ऑटो की भी जांच की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया। ठगी का मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।