मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक
चिकित्सालय में रोगियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
उदयपुर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आज जिला कलक्टर आशुतोष पेडणेकर की अध्यक्षता में आरएनटी मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुई। लिए गए निर्णय के अनुसार अब चिकित्सालय में सिटी स्केन, एंजियोग्राफी एवं इको कार्डियोलॉजी की जांचे पेंशनर रोगियों के लिए निशुल्क की जाएगी।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं कॉलेज अधीक्षक से कहा कि वें चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराए। चिकित्सालय में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को तय समय में पूर्ण करने एवं चिकित्सालय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से भ्रमण कर इसकी नियमित रूप से प्रगति की जानकारी लेते रहने के निर्देश दियें। उन्होंने अधीशाषी अभियंता से कहा कि वें चिकित्सालय में विभिन्न दिशा सूचक लगाने एवं नक्शा सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करें। उन्होंने विभिन्न कक्षों का सर्वे करने, विभिन्न जांचों, केन्टीन आदि के लिए टेण्डर प्रक्रिया करने के निर्देश भी दिए।
चिकित्सालय में जांचों के लिए विभिन्न उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थापित काउण्टर्स को और सुविधाजनक बनायें। प्रारंभ में महाराणा भूपाल चिकित्साल के अधीक्षक डॉ. डी.पी.सिंह ने बिन्दुवार गत बैठक के निर्णय एवं अनुपालना की जानकारी दी । उन्होंने चिकित्सालय में नई स्थापित सोनोग्राफी मशीन के लिए प्रॉब क्रय करने और चिकित्सालय में रोगियों को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं, नि:शुल्क जांचों एवं आय व्यय की जानकारी दी। इस अवसर पर नगर निगम महापौर रजनी डांगी, प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. चन्द्रा माथुर सहित समिति सदस्य एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।