पैरागोन को हरा फ्यूजन ने क्वालिफाई किया
उदयपुर। वंडर क्रिकेट एकेडमी और पेसिफिक यूनिवर्सिटी के तत्वाोवधान में शिकारबाड़ी ग्राउंड पर खेली जा रही पेसिफिक प्रीमियर लीग के तहत बुधवार को खेले गए मैच में फ्यूजन सुपरकिंग्स ने पैरागोन इंडियंस को वर्षा के कारण बाधित मैच में 30 रन से हराया।
लीग के कन्वीनर डॉ. अजातशत्रु ने बताया कि फ्यूजन सुपरकिंग्सय ने टॉस जीता और पहले बल्लेेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इनमें अभिषेक 27, पर्वतसिंह 28, भूपेन्द्र चौधरी ने 24 रन का योगदान दिया। पैरागोन की ओर से उदित धाबाई ने 5 विकेट लिए।
बल्लेेबाजी करने उतरी पैरागोन इंडियंस की टीम ने 23 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन बनाए। बारिश के कारण बाधित हुए मैच में फ्यूजन सुपरकिंग्स को विजयी घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्का र पैरागोन इंडियंस के उदित धाबाई को तथा सांत्वना पुरस्कार विजेता टीम के भूपेन्द्र को मिला। पूर्व टेस्ट अम्पायर रघुवीरसिंह राठौड़ एवं उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के अशोक परदेसी ने इन्हें पुरस्कृ्त किया। गुरुवार को टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच पेसिफिक नाइटराइडर्स और निहाल चैलेंजर्स के बीच खेला जाएगा।