जेल में बढ़ाई सुरक्षा, झाड़ोल सब जेल से तीन कैदी के भागने का मामला
उदयपुर। झाड़ोल उप कारागृह से कल तीनों कैदियों के भागने के मामले में एडीजी भूपेंद्र कुमार के निर्देश पर उपकारागृह के मुख्य प्रहरी हवलदार अर्जुनसिंह गरासिया और प्रहरी नारायणलाल मेनारिया को सस्पेंड कर दिया गया है वहीं जेल की सुरक्षा के लिए विभाग ने पांच अन्य हवलदार को तैनात किया है।
बताया गया कि कल सुबह तक जेल में कुल 11 कैदी थे जिसमें से तीन वहां से भाग गए एवं एक को शाम को जमानत पर छोड़ दिया गया। अभी जेल में सात कैदी है।
गौरतलब है कि झाड़ोल उपकारागृह से सुबह 7.30 बजे नाश्ते के दौरान रोल कॉल में तीन कैदी कम होने का पता चला। वहां तैनात हवलदार ने जेल के मुख्य प्रहरी हवलदार अर्जुनसिंह गरासिया को बुलाया। पता चला कि बेकरिया थाना के कुरिया खेड़ा निवासी भूताराम (30) पुत्र सगली राम, ओगणा क्षेत्र के वासा निवासी बाबूलाल (26) पुत्र दीता गमेती व नाई निवासी लोगर (30) पुत्र मेघा पारगी वहां से भाग गए। झाड़ोल पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।