वर्ष भर नेत्र-देहदान जागरूकता व नशामुक्ति पर होंगे विविध आयोजन
उदयपुर। लायन्स इन्टरनेशनल प्रान्त 323 ई-2 का प्रान्तीय पदस्थापना समारोह ‘शंखनाद-2014’ रविवार को लायन्स क्लब उदयपुर की ओर से प्रानतपाल अनिल नाहर के नेतृत्व में गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल सभागार में दोपहर 3 बजे होगा।
इसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी के उप प्रान्तपाल प्रथम, उप प्रान्तपाल द्वितीय,13 संभागीय अध्यक्ष एवं 39 क्षेत्रीय अध्यक्षों, प्रान्तीय कार्यकारिणी सहित 480 पदाधिकारियों को जहां लायन्स इन्टरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष लायन अशोक मेहता शपथ दिलाएंगे वहीं मुख्य अतिथि लायंस इन्टरनेशनल के वर्ष 2015-16 के अध्यक्ष जापान के डॉ. जे. यामाडा तथा विशिष्टन अतिथि गीतांजलि मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के चेयरमेन जे. पी. अग्रवाल होंगे। समारोह में जहां प्रान्त में 11 नये क्लबों का गठन कर उनकी कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई जाएगी वहीं 21 सदस्य एमजेएफ (मेल्विन जोन्स फैलो) बनेंगे।
प्रांतपाल अनिल नाहर ने बताया कि वर्ष 2014-15 में जैसलमेर से लेकर मध्यप्रदेश के श्यामगढ़ तक एक हजार किमी. के दायरे में फैले लायन्स क्लब प्रान्त 323 ई-2 द्वारा मुख्य रूप से 9 सूत्रीय कार्यक्रमों पर कार्य किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से देहदान एवं नेत्रदान पर जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा मुख्य रूप से नशे की आदी होती जा रही युवा पीढ़ी को नशे से मुक्ति दिलानें के लिए गांव-गांव में रैलियां निकाल एवं शिविर लगाकर युवाओं को इसके दुष्प्रभाव बताते हुए इससे मुक्ति दिलानें का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रभारी एवं पूर्व प्रान्तपाल डॉ. आलोक व्यास, वी. के. लाडिया ने भी संबोधित किया। लायन्स क्लब अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि 5 वर्ष बाद पुन: उदयपुर को प्रान्त में 9 वां प्र्रान्तपाल देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस वर्ष प्रान्तपाल उदयपुर से होने के नाते सेवा के नये कीर्तिमान स्थापित किये जाएंगे। उदयपुर में 875 सदस्य अपने 20 क्लबों के माध्यम से स्थायी प्रोजेक्टों के रूप में एमबी हॉस्पिटल में 3 डायलिसिस मशीनें, इमरजेन्सी में एक्सरे मशीन, ओर्थोपेडिक वार्ड में आईसीयू, दवा बैंक के संचालन के साथ-साथ आलोक नेत्र आई चिकित्सालय में आई बैंक, टीबी हास्पीटल में ब्रोकोंस्कोपी मशीन, देवाली में होम्योपैथिक दवा खाना, शहर में विभिन्न स्थानों पर प्याऊ का भी संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पूर्व प्रान्तपाल आर. एल. कुणावत, प्रान्तीय सचिव लायन अरविन्द रस्तोगी, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष लायन राकेश जोधावत, समारोह के उपप्रभारी डॅा. विनय जोशी, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रान्तीय जनसम्पर्क अधिकारी राजेश शर्मा, परमजीतसिंह अरोड़ा, एम. के. गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।