मोतीमगरी में दो दिन प्रवेश निशुल्क
उदयपुर। हरियाली अमावस्या पर लगने वाले दो दिनी मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। स्टॉ ल लग चुकी हैं और दुकानदारों ने अपनी अपनी तैयारियां पूरी कर ली वहीं झूले, डोलर, चकरी भी स्थाुपित हो चुके हैं। रविवार को सिर्फ महिलाओं के लिए मेला आयोजन होगा।
फतहसागर की पाल, बडी़ रोड़ व सहेलियों की बाडी़ आदि स्थानों पर दुकानें सज गईं। यूआईटी के सामने बच्चों सहित बडों को लुभाने के लिए चकरी व डोलर लग गए। मेले के मद्देनजर फतहसागर स्थित महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोती मगरी में मेलार्थी सुबह 7 से शाम 7 बजे तक प्रवेश निशुल्क रहेगा। मेले में शनिवार को पुरूष एवं महिलाएं मेले का आनंद ले सकेंगे।
महाराणा प्रताप स्मारक समिति मोतीमगरी के सचिव युद्घवीर सिंह शक्तावत ने बताया कि निशुल्क प्रवेश के दौरान मेलार्थियों से निवेदन है कि वे मोतीमगरी में थैली, प्लास्टिक वस्तुओं के साथ तंबाकू, गुटखा, बीडी़, सिगरेट का सेवन नहीं करें। उन्होंने बताया कि मोतीमगरी परिसर ‘नो प्लास्टिक, नो टोबेको’ जोन घोषित किया गया है।