उदयपुर। रोटरी क्लब द्वारा गुरूवार को रोटरी बजाज भवन में रंगारंग सावन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पुरूषों, महिलाओं एवं बच्चों ने गीत,नृत्य एवं कविताओं के माध्यम से सावन उत्सव मनाया। कार्यक्रम में हरे रंग की साडिय़ा पहनी महिलाओं ने समारोह में हरियाली छंटा बिखेरी।
रंगारंग समारोह में वरिष्ठ सदस्य लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने कार्यक्रम की शुरूआत कविता ‘सेज पर सांसे बिछा लों, आंख में सपने सजालो, प्यार का मौसम सुबह रोज सुबह तो आता नहीं..’, से की। तत्पश्चात् श्रीमती राजेन्द्र चौहान ने गीत ‘मौसम आशिकाना ऐ दिल कहीं से उनको… ऐसे में उन्हें ढूंढ लाना..’, मंजू सिसोदिया ने गीत ‘आई सावन ऋतु आयी सजना मारो डोले..’,नन्हीं बालिका दर्शना एवं दिशी बाहेती ने राजस्थानी गीत ‘म्हें चालू रे म्हारा बजरंगा..’ पर नृत्य, डॉ. प्रदीप कुमावत ने गीत ‘लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है..’, निराली जैन ने गीत ‘हवा के झोंके आज मौसम से रूठ गये..’, नन्हीं-नन्हीं बालिका सुहानी, खुशवी सिंघवी एवं रिशिता शर्मा ने गीत ‘तेरी गलियां, गलियां तेरी गलियां..’ पर नृत्य, उर्वशी सिंघवी ने गीत ‘रिमझिम के गीत सावन गाये..’ तथा रोटरी सविस ट्रस्ट के चेयरमैन नक्षत्र तलेसरा ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो..’ के माध्मय से सुरीली आवाज में शानदार प्रस्तुति दी।
डी. पी. धाकड़ के संयोजन में आयोजित समारोह में हरे रंग की साडि़यां पहनी महिलाओं के बीच गीतों पर आधारित प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। जिसमें साधना मेहता जूनि. प्रथम, उर्वशी सिंघवी द्वितीय, इन्द्रा धींग, विजयलक्ष्मी बंसल को विजेता स्वरूप पुरस्कृत किया गया। प्रश्नोउत्तरी में भाग लेने वाले सचिव नरेन्द्र धींग, डॅा. देवेन्द्र सरीन, नक्षत्र तलेसरा को पुरूस्कृत किया गया।