15 लाख के 721 कार्टून जब्तत, दो गिरफ्तार
उदयपुर। जिले की परसाद थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक कार्रवाई में अवैध रूप से गुजरात ले जाई जा रही शराब की ट्रक जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। ट्रक में पंजाब व हरियाणा निर्मित शराब के 721 कार्टून थे। इसकी बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी एवं धरपकड़ के चलाए जा रहे अभियान के दौरान रात्रि गश्त में सराड़ा डिप्टी अजय भार्गव ने मुखबिर की सूचना पर उदयपुर की ओर से जा रहे ट्रक को कनकपुरा मोड़ पर नाकाबंदी कर रोका। ट्रक चालक ने भूसा भरा होना बताया।
इस पर जाब्ते ने ट्रक के तिरपाल को हटाकर चेक किया गया तो तिरपाल के नीचे गेहूं के चारे की बोरियां भरी थीं। बोरियों के नीचे अलग-अलग ब्राण्ड् की अंग्रेजी शराब व बियर के कुल 721 कार्टून थे। ट्रक व शराब को जब्त कर ट्रक चालक सरबाराम पिता बानीराम उर्फ भाणचन्द सोलकर निवासी मियोद खुर्द तह. टोहाणा थाना झाखल जिला फरीदाबाद तथा सहचालक बलजीतसिंह पिता बानीराम उर्फ भाणचन्द सोलकर निवासी मियोद खुर्द तह. टोहाणा थाना झाखल जिला फरीदाबाद हरियाणा को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है।