आईआईएमयू में इन्क्लूसिव इंडिया फोरम 2014
उदयपुर। आईआईएम उदयपुर के निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा कि विकास के लिए सामाजिक सरोकारों वाले कार्य करने वालों तथा बिजनेस जगत को मिलकर काम करने की जरूरत है। वे आईआईएमयू एवं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल ऑफ इंडिया के तत्वालवधान में शनिवार को आयोजित इन्क्लूसिव इंडिया फोरम 2014 को संबोधित कर रहे थे।
इन्क्लूसिव इंडिया फोरम 2014 अपनी तरह का देश का पहला आयोजन है जिसमें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के 12 पूर्व छात्र, 23 सीएसआर डिवीजन प्रमुख, 44 एनजीओ संस्थाशपक और कार्यकारी प्रमुख शामिल हुए। इनमे सेंटर फॉर डवलपमेंट, कॉपोरेट जैसे हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सिक्यो र मीटर्स, एनजीओ आजीविका ब्यूरो, सेवा मंदिर, अर्थ के साझा कार्यक्रम हुए। नास्कॉेम के प्रमुख जेनसार टेक्नोलोजी के सीईओ गणेश नटराजन ने देश के प्रत्येोक घर में कम से कम एक व्यक्ति को टेक्नोलोजी में दक्ष होने की जरूरत बताई।
इसमें विभिन्न सत्रों में चर्चा हुई। सामाजिक जगत के अंतर्गत कॉर्पोरेट जगत विषयक चर्चा में संयोजक नटराजन के संयोजन में प्रो: जनत शाह, कमिंस इंडिया के एस. रविचंद्रन, दसरा से नीरा नंदी एवं सिक्योेर मीटर्स के संजय सिंघल ने विचार व्यक्त किए। दूसरे सत्र में भारत में डवलपमेंट मैनेजमेंट सेक्टर क्यां काम करता है और क्या नहीं पर चर्चा हुई। इसमें एडवांस ग्रुप के सीईओ अंशुल अरोड़ा, पीरामल फाउंडेशन के आदित्य नटराज, सेवा मंदिर के अजय मेहता, नेशनल फाउंडेशन की रीता सोनी, अनूप कौल, डॉ. उमा गणेश आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।