उदयपुर में डाइट क्लिनिक का शुभारम्भ
उदयपुर। बेदला रोड स्थित नवलोक नवरत्न कॉम्लेक्स में आज नगर निगम महापैार श्रीमती रजनी डांगी ने डाइट क्लिनिक की फ्रेन्चाईजी डाइट क्लिनिक हेल्थ प्रालि का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
डाईट क्लिनिक दिली के राजीव सर्राफ ने बताया कि जीवन में हर बीमारी की जड़ अव्यवस्थित खान-पान से जुड़ी हुई है। यदि हम अपने खान-पान को सही डायटीशियन से सलाह लेकर उसे व्यवस्थित कर दें तो निश्चित रूप से हम न केवल मोटापा, वरन् मध्ुामेह में इन्सुलिन, घुटनों की बीमारी सहित अनेक प्रकार की बीमारियों को मिटा सकते है। उन्होनें बताया कि मोटापा घटाने के लिए आमजन डाईटिंग करते है और इसके लिए वे भूखे तक रहते है। इस पर उन्होनें बताया कि भूखे रह मोटापा कम नहीं किया जा सकता है। एक डायटिशियन यही कहता है कि खूब खाओ-पीओ और मोटापा कम करों। इसके लिए सिर्फ डायिटशियन की सलाह पर चलने की जरूरत है।
सर्राफ ने बताया कि क्लिनिक द्वारा जनता को पर्सनल, कोरपोरेट एवं लाइफ स्टाईल थेरेपेटिक के अनुसार डाईट दी जाएगी। उन्होनें बताया कि असामान्य डाईट लेने के कारण मोटापा की संख्या में वृद्धि हो रही है। डाईट क्लिनिक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीला सर्राफ है। इस अवसर पर डाइट क्लिनिक हेल्थ प्रालि की रिद्धिमा खमेसरा ने बताया कि डायटिशियन की सलाह पर यदि मोटे व्यक्ति प्रतिमाह 3 से 4 किलो वजन कम करते है और यह उनके लिए नुकसानदायक नहीं है। इस डाइट क्लिनिक पर न किसी प्रकार की दवा दी जाएगी और न ही व्यायाम करवाया जाएगा इसके बावजूद व्यक्ति को डाइट के जरीये तदुंरूस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खानपान के साथ दिनचर्या बदलनी चाहिये। कम्पनी के पास 40 डायटिशियन की टीम है जो विभिन्न एफएण्डजी कम्पनियों द्वारा डाइट पर निकाले जाने वाले उत्पादों की आरएण्डडी कर उन्हें जनता को उपलध करवाते हैं।