उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं वन्य जीव प्रभाग के तत्वावधान में तीन दिवसीय निशुल्क पौध वितरण अभियान के पहले दिन शहर में तीन स्थानों पर विभिन्न किस्मों के करीब 6 हजार पौधे जनता को वितरित किये।
क्लब अध्यक्ष डॉ. बीएल सिरोया ने बताया कि निशुल्क पौधे विरतण की शुरूआत दुर्गा नर्सरी से उपवन संरक्षक ओपी शर्मा एवं आरके जैन ने की। तत्पश्चात सुरन्दरवास एवं जड़ाव नर्सरी पर गुलाब, नीम, कनेर, पीपल, मोगरा, रातरानी के करीब 6 हजार पौधे वितरीत किये जिन्हें लेने के लिए जनता उमड़ पड़ी। इस अवसर पर क्लब सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग, डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन नक्षत्र तलेसरा, गणेश डागलिया, ओपी सहलोत उपस्थित थे। सचिव डॉ. नरेन्द्र धींग ने बताया कि गुरुवार को क्लब द्वारा भुवाणा बस स्टैण्ड, फतहपुरा चौराहा, चेटक सर्किल मोहता पार्क एवं अम्बामाता महाकाल चौराहा पर वितरित किए जाएंगे।