अंतिम संस्कार, आरोपी की तलाश जारी
उदयपुर। अवैध संबंधों की आशंका के चलते पड़ोसी की हत्या के बाद उपजा मौताणे का मामला आज चार दिन बाद सुलट गया। दोनों पक्षों के बीच 11 लाख रुपए का मौताणा तय किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार शाम करीब छह बजे बुढिय़ा निवासी शंभूलाल (26) पुत्र भीमा पांडोर उसकी पत्नी के साथ एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। इसी बीच उसकी पत्नी घरेलु सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर रुक गई। शंभूलाल आगे जाकर उसका इंतजार कर रहा था, तभी अचानक उसका पड़ोसी बुढिय़ा निवासी मोडिय़ा पुत्र जाला पांडोर ने उसके पेट में छुरे से वार कर दिए। शंभूलाल के चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया। परिजन शंभूलाल को जीप से मामेर अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे उदयपुर के एमबी अस्पताल में रैफर किया गया, लेकिन परिजन उसे गुजरात ले जा रहे थे। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। सोमवार को परिजन शव के साथ आरोपी के घर के बाहर जाकर बैठ गए। बाद में मृतक के परिजनों ने आरोपी के परिवार पर मौताणा कर दिया, जो चार दिन बाद 11 लाख रुपए में तय हुआ। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।