त्रिपक्षीय समिति निरस्त् का विरोध
उदयपुर। दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन फैडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रजेन्टेटीव एसोसिएशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर उदयपुर जिले के दवा प्रतिनिधि 5 अगस्त को कलक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
संगठन की उदयपुर इकाई सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन एफएमआरएआई के 20 सालों के संघर्ष के बाद पिछली सरकार के साथ मिलकर जिस त्रिपक्षीय समिति का गठन किया गया था, उसे नई सरकार ने निरस्त कर दिया है। इस समिति से यह उम्मीद बनी थी कि अब दवा प्रतिनिधियों को उनके साथ होने वाले शोषण से छुटकारा मिल पाएगा, लेकिन नई सरकार के इस निर्णय से यही लगता है कि मजदूर वर्ग के संघर्ष के दिन अभी समाप्त नहीं हुए हैं। सरकार के इस निर्णय के विरूद्ध देशभर में दवा प्रतिनिधि 5 अगस्त को धरना प्रदर्शन करेंगे और उदयपुर में भी जिले के समस्त दवा प्रतिनिधि सुबह 10.00 बजे यूनियन कार्यालय शिराली भवन, माछला मगरा से रैली के रूप में उदियापोल, सूरजपोल, बापू बाजार, देहली गेट होते हुए कलेक्ट्री पहुंचेंगे और कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।