उदयपुर। जिला प्रशासन के एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत शहर की सांस्कृतिक कला धरोहर भारतीय लोक कला मण्डल को संवारा गया। लोक कला मण्डल के परिसर का नवीनीकरण का कार्य उदयपुर अरबन कॉओपरेटिव बैंक के माध्यम से किया गया।
जिला कार्यक्रम समन्वयक सुधीर दवे ने बताया कि बैंक ने एक्शन उदयपुर कार्यक्रम से सम्पर्क कर प्रशासनिक अनुमति से लोक कला मण्डल के परिसर को बाहरी दिवारों पर आक्रर्षण हल्के बैंगनी रंग से रंगरोगन कराया। बाहरी दीवारों में छोटी-बडी़ टूट-फूट की मरम्मत कराई गई। नवीनीकरण हेतु आवश्यक साम्रगी बैंक द्वारा स्वयं अपने स्तर से उपलब्ध कराई गई एवं परिसर के आसपास की सफाई कर कचरे के ढेर का निस्तारण किया गया।