हाईकोर्ट का था आदेश
उदयपुर। सिटी स्टेेशन पर क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक और हेड कांस्टेबल के बीच प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर हुई मारपीट के मामले में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार हेड कांस्टेबल ने अधिकारी से सार्वजनिक रूप से मौखिक और लिखित रूप में माफी मांगी।
उल्लेखनीय है कि सूरजपोल थाने में कार्यरत हेड कांस्टेटबल राजेश मेहता अपनी बेटी व पत्नी को छोड़ने रेलवे स्टेशन गए थे जहां प्ले टफॉर्म टिकट नहीं होने को लेकर क्षेत्रीय रेलवे प्रबंधक हरफूलसिंह चौधरी से उनकी हाथापाई हो गई। इस पर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। चौधरी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया और तब से हेड कांस्टेबल सपत्नीक फरार था। पत्नी की हाईकोर्ट ने बाद में जमानत मंजूर कर ली लेकिन हेड कांस्टेबल को सशर्त जमानत दी कि वह रेलवे अधिकारी से लिखित और सार्वजनिक रूप से मौखिक माफी मांगे।
अदालत के निर्देशानुसार मेहता अपने वकील तथा सूरजपोल थानाधिकारी के साथ स्टेशन पहुंचे और सार्वजनिक रूप से चौधरी से माफी मांगी। माफीनामे पर अधिकारी ने हस्ता क्षर किए। स्टेशन के अंदर जाने से पहले मेहता ने आज प्लेनटफॉर्म टिकट खरीदा और उसके बाद अंदर गया।