मुस्लिम महासभा जताया कड़ा विरोध
उदयपुर। एक माह से इजराइली सेना की ओर से गाजा के बेबस और मासूम लोगों पर किए जा रहे जुल्म व कत्लेआम के विरोध में सोमवार को उदयपुर में मुस्लिम महासभा ने शांतिमार्च निकालकर पुरजोर विरोध जताया।
महासभा ने शहर में शांति मार्च किया और राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर उदयपुर को सौंपा। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस शेख के नेतृत्व में सदस्यों ने शहर में शांति मार्च निकाला। कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। रैली में यूनुस शेख, इरफान मुल्तानी, इंतेखाब हुसैन, मोहम्मद हनीफ, इलियास मुल्तानी, फिरोज खान, माईन खान, मुस्तफा शेख, हाजी उस्मान हैदर, राशिद खान, यूसुफ मंसुरी, कलीम खान सहित महासभा के कई कार्यकर्ता व मुस्लिम समाज के लोग साथ थे। बाद में प्रतिनिधिमण्डल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। महासभा ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि गाजा में ईजराइली सेना द्वारा कत्लेआम किया जा रहा है, इसको लेकर स्थानीय मुस्लिमों में आक्रोश है। शांति मार्च (रैली) टाउनहॉल से प्रारंभ होकर शहर के सूरजपोल चौराहा, अंजुमन चौक, घंटाघर, हाथीपोल, अश्विनी बाजार देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। जहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर नारे लगाए व इजराईल के झंडा जलाकर विरोध दर्ज कराया। बाद में समुदाय के प्रतिनिधि मण्डल ने राष्ट्रपति के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।