एमएलएसयू ओल्ड एसोसिएशन का स्थापना दिवस एवं सम्मान समरोह
कटारिया को मिला शिखर जननायक तो सिंघल को उद्योग शिरोमणि सम्मान
उदयपुर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का पालना बहुत आवश्यक है। यह जीवन की बहुत बड़ी दौलत है। इसके बिना जीवन शून्य हो जाता है।
वे आज मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सुखाडिय़ा ऑडिटोरियम में आयोजित ओल्ड स्टूडेन्ट एसोसिएशन के स्थापना दिवस व सम्मान समारोहमें बतौर मुख्य अतिथि समरोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि देश में समय की पालना का पतन हुआ है जिसकी कारण अब देश को ईश्वर ही बचा सकता है। इस अवसर पर उन्होनें अपने गुरू डॅा. ए.भट्टाचार्य को नमन करते हुए कहा कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं तो यह अब उन्हीं के बताये मार्ग का परिणाम है।
कटारिया ने कहा कि देवास का द्वितीय चरण पूरा हो चुका है और अगले पंाच वर्षो में तृतीय व चतुर्थ चरण भी पूरा करवायेगें। जिस दिन देवास द्वितीय की 12 किमी. टनल पूरी हो जाएगी उस दिन शहर की झीलें पानी से लबालब होगी। इस अवसर पर उन्होनें शहर के चहुंमुखी विकास में मोहनलाल सुखाडिय़ा के येागदान को भी याद किया। उन्होनें कहा कि पं.जनादनराय नागर की लेखनी में इतनी ताकत थी कि यदि वे राजनीति में नहीं पड़ते तो आज वे देश में दूसरे मुंशी प्रेमचंद होते।
20 लाख की घोषणा- कटारिया ने विश्वविद्यालय को विधायक मद से विकास हेतु 20 लाख रूपयें देने की घोषणा की। इस अवसर पर उद्योगपति अरविन्द सिंघल ने समारोह को संबोधित करते हुए वि.वि. में बिताये अपने दिनों को याद किया।
सुविवि के कुलपति एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय को ए ग्रेड दिलाने में विश्वविद्यालय के हर कर्मी,प्रोफेसर एवं डीन के योगदान को सराहा। उन्होनेेंं कहा कि अभी विश्वविद्यालय को सफलता का आकाश छूना बाकी है। इससे पूर्व एसोसिएशन की ओर से समारोह में पंचायती राज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया को शिखर जननायक,उद्योगपति अरविन्द सिंघल को उद्योग शिरोमणी,चित्तौडग़ढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा व पुलिस महानिरीक्षक निसार अहमद को कुशल प्रशासक तथा डॅा. बी.आर.चौधरी को जननायक सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप सभी को पगड़ी पहनाकर,शॉल ओढ़ाकर,स्मृतिचिन्ह एंव प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एसोहसंराज चौधरी ने बताया कि कटारिया द्वारा दिये गये 20 लाख की लागत से विवि में पैदल भ्रमण के लिए टे्रक का निर्माण करवाया जाएगा। इस अवसर पर रमेश वागड़ी द्वारा रचित पुस्तक का अतिथियों ने विमोचन किया। प्रारम्भ में एसोसिएशन सचिव जितेन्द्र तायलिया ने अतिथियों का स्वागत किया। कटारिया ने विवि. परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कुलदीप माथुर, हंसराज चौधरी,विनीता माथुर,शोभा देवपुरा, एनएस खमेसरा ने अतिथियों को सम्मानित किया। गजल गायक पे्रमसिंह भण्डारी ने समारोह में गजल की प्रस्तुति दी।