उदयपुर। भीलों का बेदला प्रतापपुरा उदयपुर स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आज विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिया ने अवलोकन किया। संस्थान के डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए यहां इनका गैर राजनीतिक रूप विषुद्व रूप से इंडिया हेल्थ लाइन के कन्सेप्ट के द्वारा देखने को मिला।
उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान भर में गरीबों और जरूरतमंदों को जरूरत के मुताबिक सहायता कैसे प्रदान कर सकते है। डॉ. तोगडिया ने सभी चिकित्सकों को अपनी हेल्प लाइन और नेटवर्क की जानकारी दी। संस्थान के चिकित्सकों और मेनेजमेंन्ट ने यह विष्वास दिलाया कि गरीब जरूरतमंद रोगियों के इलाज में उनकें संस्थान को पूरी मदद करेंगे। एक राजनीतिक का गैर राजनीतिक मानवीय चेहरा चिकित्सकों के सम्मुख देखने को मिला। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा यह बताया कि इस चिकित्सालय में कॉकलेयर इम्प्लांट सर्जरी जिस पर करीब 6 लाख की लागत आती है षुरू करने जा रहे है वह रियायती पर दर पर एवं चेरिटेबल संस्थाओं द्वारा फ्री भी करायी जाएगी। इस अवसर पर तोगडिया को यह जानकारी दी गई कि इस संस्थान में इनफर्टिलिटी की सुविधा षुरू की जा रही है।