उदयपुर। होण्डा कम्पनी की किफायती दाम वाली सीडी 110 ड्रीम बाइक आज कम्पनी के तीनों डीलर लेकसिटी होण्डा, समर्थ होण्डा एवं श्रीजी होण्डा की ओर से आयोजित समारोह में ग्राहकों के लिए लांच की गई।
कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कम्पनी ने उक्त बाइक तीन वेरियंट ब्लेक रेड, ब्ल्यू एवं ग्रे में बाजार में उतारी है। उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल, एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक एवं एसआई इंजिन वाली है। कार्ब्यूउरेटर फ्यूल सिस्टम वाली इस बाइक में स्टार्टिंग सिस्टम किक दी गई है।
लेकसिटी होण्डा के निदेशक वरूण मुर्डिया ने बताया कि बाइक के चारों गियर पीछे की ओर लगते है तथा मल्टीप्लेट व वेट टाईप के क्लच दिये गये है। 105 किग्रा. वाली इस बाइक का ग्राउण्ड क्लीयरेंस 179 एमएम का दिया गया है। बाइक में 8 लीटर पेट्रोल की टंकी दी गई है। बाइक का अगली सस्पेंशन टेलिस्कॅापिक व पिछला स्प्रिंग लोडेड दिया गया है तथा इसमें 12 वॉट की बेट्री दी गई है। इस अवसर पर समारोह में धीरेन्द्र कुमार, वरूण मुर्डिया के अतिरिक्त लेकसिटी होण्डा के जनरल मैनेजर शील मोहन शर्मा, समर्थ होण्डा के मैनेजर विवेक अग्रवाल तथा श्रीजी होण्डा के मैनेजर कैलाश माली भी उपस्थित थे।