उदयपुर। पूर्व आयकर आयुक्त हरीश चन्द्र पारीख ने मंगवार को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलाधिपति का पद ग्रहण कर चांसलर सचिवालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान दृष्टाल प्रो. भवानीशंकर गर्ग, कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, कुलप्रमुख भंवर गुर्जर सहित कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
कुलाधिपति एचसी पारीख का विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया जिसमें कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत, कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, पीठ स्थविर प्रो. एसके मिश्रा, प्रो. सुमन पामेचा, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. एलआर पटेल, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. युवराजसिंह, डॉ. पारस जैन आदि ने मुंह मीठा करा माला पहनाकर स्वागत किया।
सपने को साकार करूंगा : पारीख ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विद्यापीठ के संस्थापक पंडित नागर, “जन्नू भाई” के हर सपने को पूरा करूंगा| विश्वविद्यालय के उद्देश्यों के मद्देनजर सूचना तकनीकी एवं शिक्षा के नए आयामों से इस तरह जोड़ा जाएगा कि इसकी पहचान देश ही नहीं विदेश में भी हो। साहित्य एवं पुरातत्व कार्यों को बढ़ावा दिया जाएगा।