कलक्ट्रेट पर पहुंच कर दिया ज्ञापन
उदयपुर। दवा प्रतिनिधियों के अखिल भारतीय संगठन फैडरेशन ऑफ मेडिकल रिप्रजेन्टेटीव एसोसिएशन ऑफ इण्डिया ने उनकी समस्याञओं के समाधान के मद्देनजर गत सरकार द्वारा गठित त्रिपक्षीय समिति को वर्तमान केन्द्र सरकार के रद्द कर देने के विरोध में दवा प्रतिनिधियों ने आज राष्ट्रिव्यानपी प्रदर्शन किया। उदयपुर में कलक्ट्रेनट पर पहुंच केन्द्रीोय श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
दवा प्रतिनिधियों ने सुबह 10.30 बजे यूनियन कार्यालय शिराली भवन से दुपहिया वाहन रैली निकाली जो सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए कलेक्ट्रे्ट पहुंची और वहां मौजूदा सरकार के श्रमिक विरोधी कदम की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन एवं केन्द्रीय श्रम मंत्री तोमर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
इकाई सचिव सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि गत सरकार के साथ हुए त्रिपक्षीय समिति के गठन के समझौते के बाद दवा व सेल्स प्रतिनिधियों के शोषण को रोकने की संभावना दिखी थी, किन्तु मौजूदा सरकार ने इस समिति के गठन को निरस्त करते हुए पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने, आईडी एक्ट, सेल्स प्रमोशनल एम्पलोईज एक्ट की अवहेलना करने वाले उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कदम उठाया है, जबकि इस त्रिपक्षीय समिति में दवा प्रतिनिधियों, सरकार सहित उद्योगपतियों का भी प्रतिनिधित्व तय था। सरकार के इस कदम से देशभर के दवा प्रतिनिधियों में भारी रोष है। सभा को राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह, दीपेश राठौड़, आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।