अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
उदयपुर। नवजात बच्ची को आज सुबह एमबी हॉस्पिटल में कचरा पात्र में फेंक दिया गया। बहन के पावन त्योहार रक्षाबंधन से ठीक पहले कठोर दिल ने नवजात बच्ची को घर ले जाने के बजाय यह घृणित कृत्य किया जो बेटी बचाओ, कन्या बचाओ की मुहिम के प्रयासों पर स्पष्ट रूप से पानी फेरता नजर आ रहा है। बच्ची जीवित है और उसे पन्नाधाय अस्पताल की नर्सरी में भर्ती किया गया है। हाथीपोल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह पौने छह बजे जनाना अस्पताल के लेबर रूम के बाहर बाथरूम के पास कचरा ढोने वाली लॉरी से रोने की आवाज आई। इस दौरान वहां सफाई कर रही महिला सफाईकर्मी ने जब लॉरी में झांका, तो एक नवजात बच्ची उसमें पड़ी थी। महिला सफाईकर्मी ने हॉस्पिटल स्टॉफ को सूचना दी, जिन्होंने बच्ची को वहां से उठाकर नर्सरी में भर्ती किया। डॉक्टरों ने जांच की तो बच्ची स्वस्थ्य थी। हॉस्पिटल प्रशासन बच्ची को कचरा पात्र में फेंकने वाले की जांच कर रहा है और हाथीपोल पुलिस ने भी मामला दर्ज कर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है।