उदयपुर। सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर एवं गुजरात गोल्ड ज्वेलरी शो के तत्वावधान में अगले वर्ष 28 फरवरी से 1 मार्च तक होने वाले दो दिनी उदयपुर गोल्ड ज्वेलरी शो-2015 के ब्रोशर का विमोचन एवं बिक्री कर अवेयरनेस कार्यशाला गुरुवार को शीतलनाथ जैन मन्दिर पर हुआ।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रसिंह मेहता ने बताया कि गोल्ड ज्वेलरी शो 2015 गुजरात गोल्ड ज्वेलरी शो व सर्राफा एसोसिएशन, उदयपुर के तत्वावधान में होटल इन्दर रेजीडेन्सी गोवर्धन विलास में होगा। इसके तीन पृष्ठीय रंगीन ब्रोशर का विमोचन एसोसिएशन के संरक्षक रामचन्द्र सोनी, मोहन माखीजा, डालचन्द डागलिया, गणेशलाल जैन एवं अशोक सिंघवी ने किया। उन्होंरने बताया कि ज्वेलरी शो राष्ट्रीय स्तर का होगा जिसमें देश भर से सोने एवं चांदी के निर्माता एवं विक्रेता भाग लेंगे। यह राजस्थान के इतिहास में बड़ा शो होगा जो ज्वेलरी व्यवसाय को नई जानकारियां एवं दिशा प्रदान करेगा। सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विनोद लोढा एवं जयन्त नैनावटी ने बताया कि सभा के दूसरे चरण में राजस्थान बिक्री कर विभाग, उदयपुर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बिक्री कर अवेयरनेस कार्यशाला हुई। जिसे सहायक आयुक्त महिपालसिंह चारण, सहायक वाणिज्य कर अधिकारी हेमन्त चौहान ने सम्बोधित किया।