भाई-बहन के त्योहार को लेकर बाजारों में उमड़ी भीड़
उदयपुर। भाई-बहन का एकमात्र त्यौहार रक्षाबंधन रविवार को मनाया जाएगा। दोपहर तक भद्रा होने के कारण 1.30 बजे बाद राखी बांधी जा सकेगी। बाजार में खासी भीड़ है। अंदरुनी बाजारों में खरीदारी जोरों पर है। बहनें जहां राखी और मिठाई खरीदने में लगी हैं वहीं भाई अपनी बहनों को मनपसंद गिफ्ट दिला रहे हैं। शोक की राखी शनिवार को बांधी जाएगी।
रविवार को शुभ मुहूर्त में बहिनें भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेंगी वहीं भतीजे भी कार्टून कैरेक्टर वाली राखी को लेकर उत्साहित रहेंगे। भाभियों को चूड़ा राखी बांधेंगी। धानमंडी, तीज का चौक, देहलीगेट, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार, सिंधी बाजार आदि में शनिवार सुबह से ग्रामीण अंचल से आए ग्रामीणों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों में स्पंज की राखी खरीदने का आज भी प्रचलन है वहीं फैंसी राखियां और आकर्षक धागे भी महिलाओं को लुभा रहे हैं। बच्चों के लिए विशेष कार्टून वाली राखियां पसंद की जा रही है। सूरजपोल, सिंधी बाजार, बड़ा बाजार, लखारा चौक, धानमंडी, हाथीपोल में राखियों की काफी दुकानें लगी हैं जहां खासी भीड़ उमड़ रही है। नारियल, मिठाई की खरीद भी जोरों पर है। बाहर रहने वाले भाई अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े वहीं बहनों की भी बस-रेलों में खासी भीड़ रही।