स्वाधीनता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे मुख्य आकर्षण
उदयपुर। राज्यस्तरीय स्वाधीनता दिवस पर फतहसागर की पाल पर सायं 5 बजे से एनसीसी कैडेट कोटा, कयाकिंग एण्ड केनोइंग एसोसिएशन व एक्वा हॉट द्वारा वाटर स्पोर्ट्स के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर ने बताया कि लगभग एक घण्टे के इस कार्यक्रम में कयाकिंग, केनोइंग बोट्स के मुकाबले के साथ ही वॉटर स्किंग, बॉट पुलिंग व केनोइंग पोलो टीम के मैच भी आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर रोविंग बोट का प्रदर्शन भी होगा। राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस पर फतहसागर की पाल पर आयोजित होने वाले समारोह के अन्तर्गत सायं 7 बजे से लेजर ग्राफिक्स शो का अयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम लगभग 20 मिनट की अवधि का है। इस कार्यक्रम अन्तर्गत स्वाधीनता संग्राम 1857 की क्रान्ति से देश की आजादी (1947) तक की प्रमुख घटनाओं को ग्राफिक्स के द्वारा स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
लेजर बीम शो का बिखरेगा रोमांच : फतहसागर पाल पर लेजर बीम शो का प्रस्तुतीकरण दर्शकों में अलग ही रोमांच पैदा करेगा। इसकी अवधि 30 से 40 मिनट रहेगी जिसे तीन अलग-अलग चरणों में प्रस्तुत किया जायेगा। पहले चरण में होने वाला बीम शो आमजन के मध्य प्रस्तुत किया जायेगा। दूसरे चरण में बीम शो फतहसागर के दूसरे छोर रानी रो$ड स्थित पहाडी़ पर प्रस्तुत होगा जबकि तीसरे चरण में फतहसागर के बीच नाव के ऊपर प्रस्तुत होगा। इस पूरे शो के दौरान देशभक्ति गीत व इलेक्ट्रो हाउस म्यूजिक का लुत्फ दर्शक उठाएंगे। संगीत का प्रसारण अंतरराष्ट्रीय कलाकार डीजे अभिषेक, लेजरटेक (बैंग्लोर) एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा।
इसके पश्चात ‘एसडीएस‘ डांस ग्रुप के तहत कलाकारों द्वारा डांस प्रस्तुत किए जाएंगे जिसकी प्रमुख थीम ‘स्वतंत्रता दिवस‘ रहेगी। साथ ही राजस्थानी लोकनृत्य का प्रसारण पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले समस्त नृत्यों में लेजर के माध्यम से सुरंग, बादल व विभिन्न प्रकार के इफेक्ट दिये जाएंगे।