काम की एवज में मांगे थे ढाई लाख लेकिन इस दौरान हो गया ट्र्रांसफर
उदयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष शाखा ने कुराबड़ थानाधिकारी सुरेश कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। रिश्वत लेने वे परिवादी के घर पहुंच गए जहां घात लगाए बैठी एसीबी की टीम ने उन्हें दबोच लिया।
विशेष शाखा एसीबी के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि सुरेश कुमार पूर्व में गोवर्धन विलास थाने में सेकण्ड ऑफिसर लगे थे। उस समय हिरणमगरी निवासी परिवादी का कोई काम अटक गया। इस पर काम निपटाने की एवज में परिवादी से सुरेश कुमार ने 10 प्रतिशत कमीशन मांगा। परिवादी ने उक्त 10 प्रतिशत कमीशन राशि करीब ढाई लाख रुपए मंजूर कर ली लेकिन इस बीच कुछ समय बाद सुरेश कुमार का स्थाानांतरण कुराबड़ हो गया। इसके बावजूद सुरेश कुमार यदा-कदा परिवादी को फोन कर कहते रहे कि जितना काम मैंने किया, उतना तो मेरा कमीशन दो। सोमवार को सुरेश कुमार ने परिवादी को फोन किया कि मैं आज उदयपुर में ही हूं। मेरा कमीशन मुझे दे दो। इस पर परिवादी ने सुरेश कुमार को घर ही बुला लिया कि आ जाओ और उधर एसीबी की विशेष शाखा को सूचित कर दिया। रिश्वत लेते ही दबोचे गए सुरेश कुमार के हाथ धुलवाने पर रंग निकल आया। कार्रवाई के दौरान ओझा के नेतृत्व में सीआई हनुमंतसिंह, दिनेश सुखवाल एवं कांस्टेलबल भरतसिंह, नंदकिशोर, शंकरलाल, नारायण, अशोकसिंह आदि शामिल थे।