उदयपुर। लेकसिटी प्रेस क्लब और नगर निगम उदयपुर के बीच सोमवार को फील्ड क्लब में आयोजित मैत्री मैच में नगर निगम की टीम विजयी हासिल की। सुबह नौ बजे शुरू हुए मैच में महापौर रजनी डांगी और प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनु राव ने टॉस किया जिसमें लेकसिटी प्रेस क्लब ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
पहले खेलते हुए लेकसिटी प्रेस क्लब की टीम ने 11 ओवर में 64 रन का स्कोर बनाया लेकिन बारिश के बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया। बारिश रुकने के बाद नये सिरे से मैत्री मैच की शुरूआत की गई जिसमें नगर निगम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 54 रन बनाए। इसी कडी़ में बाद में बल्लेबाजी करने उतरी लेकसिटी प्रेस क्लब की टीम 8 ओवर में महज 50 रन ही बना पाई। इस मैत्री मैच में नगर निगम एकादश चार रन से विजयी हुई। लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से मनु राव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की वहीं नगर निगम की ओर से राजेश सिंघवी और विजय आहुजा ताबडतोड बल्लेबाजी कर विशाल स्कोर खडा किया और टीम को जीत दिलाई। मैच की समाप्ति के बाद महापौर रजनी डांगी ने विजेता और उपविजेता टीम को पारितोषिक प्रदान करते हुए कहा कि यह एक सदभावना मैच हैं वहीं हारजीत इस मैच में मायने नहीं रखती है। यह पत्रकारों और शहर की सरकार का सामंजस्य का मैच था। कार्यक्रम में लेकसिटी प्रेस क्लब की ओर से प्रतापसिंह राठौड़, जयप्रकाश माली, कपिल श्रीमाली, रवि शर्मा, ओम पूर्बिया सहित सभी संस्थानों के पत्रकार मौजूद थे, वहीं नगर निगम की ओर से सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष हेमलता शर्मा, पार्षद केके कुमावत, मोहम्मद अयूब सहित कई पक्ष-विपक्ष के पार्षद मौजूद थे।